ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने भारतीय बाजार में एंट्री करते हुए नया ब्रांंड Tenor बनाया था जिसे 10.or लिखा जाता है। इस ब्रांड के तहत कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद आज एक और नया डिवाईस 10.or G2 जोड़ दिया है। कंपनी ने इस फोन को Amazon Prime Day 2019 के तहत लॉन्च किया है जो आने वाली 15 जुलाई को आयोजित होने वाली है। 10.or G2 को भी 15 जुलाई से ही इंडिया में खरीदा जा सकेगा।
10.or G2
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आईफोन 10 जैसी नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2246 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.18-इंच की डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसे 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट है। यह फोन एंडरॉयड के 9.0 पाई ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।
फीचर्स-डिसप्ले-5.5 इंच (13.97 सेमी)
डुअल प्राइमरी कैमरा-401 पीपीआई
एलसीडी-आईपीएस
कैमरा-13 एमपी + 13 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा
डुअल-कलर एलईडी फ्लैश
16 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी-4000 एमएएच नॉन रिमूवेबल
खास फीचर्स-फिंगरप्रिंट सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसर पोजीशन रियर
अन्य सेंसर -प्रकाश सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्कोप
ऐप्लिकेशन 10.or Care