मुंबई। यूट्यूब पर पंजाबी गाने जमकर धूम मचाते है। इसी कड़ी में पंजाबी सॉन्ग ‘लॉन्ग लाची’ ने इतिहास रचा है। यह भारत का पहला ऐसा गाना है जिसे यूट्यूब पर 1 बिलियन (100 करोड़) से भी ज्यादा बार देखा गया। इस गाने ने करीब 21 महीनों में सबसे ज्यादा व्यूज हासिल किये है।
बता दें, यह गाना फिल्म ‘लॉन्ग लाची’ का है। इस गाने में एमी वीर्क, नीरू बाजवा और अमरदीप सिंह अहम भूमिका में हैं। गाने को अमन जय ने कंपोज और हरमनजीत ने लिखा है। वहीं मन्नत नूर ने आवाज दी पर गुरमीत सिंह ने म्यूजिक दिया है।
इस गाने को रिलीज़ होने के बाद से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस गाने को पिछले साल 21 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इसे टी-सीरीज ने अपना पंजाबी ने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। इस सफलता पर टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन भूषण कुमार ने खुशी जाहिर की है।