नई दिल्ली । लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन – Z92 लाॅन्च किया है। यह स्मार्टफोन बेहतरीन तकनीकी खूबियों से लैस है, जो उच्च प्रोसेसर स्पीड के साथ शानदार उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करती हैं। खूबसूरत नाॅच डिस्प्ले वाले Z92 की एमओपी 9,999 रु. है।
लावा Z92 को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, ताकि इसके बेहतरीन एआई स्टूडियो मोड के साथ असाधारण तस्वीरें ली जा सकें। उपयोगकर्ता इसकी मदद से 6 अलग-अलग कैमरा मोड्स का उपयोग कर तस्वीरें खींच सकते हैं। यह डिवाइस आकर्षक ओशन ब्लू – ब्लैक ग्रेडिएंट कैप्चर फिनिश में आता है, जो इस हैंडसेट को और भी अधिक आकर्षक एवं उम्दा बनाता है।
लाॅन्च के अवसर पर, लावा इंटरनेशनल के हेड प्रोडक्ट – स्मार्टफोन्स, जसनीत सिंह ने कहा, ‘‘हम जेड सीरीज के तहत लार्वा 92 के लाॅन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। उच्च प्रदर्शन, टिकाऊपन एवं बड़े स्क्रीन के साथ-साथ शानदार लूक की अपेक्षा रखने वाले ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए, हमने वर्ष 2019 की अपनी पहली पेशकश, लार्वा 92 को लाॅन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आसानीपूर्वक मल्टीटास्किंग के लिए हेलियो पी22 आॅक्टा-कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।’’
लार्वा 92 की डिजाइन शानदार है, इसमें 6.22 इंच का एचडी$ नाॅच डिस्प्ले और स्लीक 8.04 मिमी. की बाॅडी है, जिससे इसको एक हाथ से आसानी से चलाया जा सकता है। यह हैंडसेट दमदार एवं स्क्रैच-रेजिस्टेंट काॅर्निंग जीजी3 कवर ग्लास से है, जो इस डिवाइस को अधिक टिकाऊ एवं विश्वसनीय बनाता है। इसकी 3260उ।ी की बैटरी इस फोन को असाधारण बैटरी बैक-अप प्रदान करती है और एक बार चार्ज कर लेने पर यह 1.5 दिनों तक चल सकता है।
लार्वा 92 के साथ, उपयोगकर्ता बिना किसी लैग या इनकाॅमिंग काॅल या मैसेज से बाधित हुए बिना अब अपने पसंदीदा गेम्स खेल सकते हैं। इसके इनकाॅमिंग काॅल्स एवं मैसेज को गेम खेलते हुए ही मैनेज किया जा सकता है।
इस डिवाइस में 2.0 गीगाहर्ट्ज आॅक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर – हेलियो पी22, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्ननल स्टोरेज है और इसकी मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इतने पर्याप्त स्टोरेज के साथ उपयोगकर्ता इसमें अपने पसंदीदा म्यूजिक, वीडियो, तस्वीरें एवं एप्लिकेशन डेटा आराम से रख सकते हैं और उन्हें स्पेस कम होने की चिंता भी नहीं होगी।
डिवाइस में 8एमपी का फ्रंट कैमरा और 13 एमपी का रियर कैमरा है, रियर कैमरा में ड्युअल एलईडी फ्लैश है जिससे चटख एवं स्पष्ट तस्वीरें खींची जा सकती हैं। बोके फीचर फोटोग्राफिक तस्वीरों को और भी अधिक आकर्षक बनाती हैं।
इस स्मार्टफोन के साथ 2200 रु. के कैशबैक $ 50 जीबी डेटा का विशेष जियो आॅफर हैः
*2200 रु. कैशबैकः 2200 रु. का कैशबैक, जो जियो ऐप्प में 198 रु. और 299 रु. के प्लान्स पर 50 रु. प्रति वाउचर के हिसाब से 44 कैशबैक वाउचर्स के रूप में क्रेडिट होगा
*50ळठ डेटारू अधिकतम 10 रिचार्ज तक 5 जीबी प्रति रिचार्ज के अतिरिक्त डेटा वाउचर के रूप में अतिरिक्त 4जी डेटा में 50 जीबी डेटा।