टेक कंपनी लावा ने अगस्त महीने में भारतीय टेक बाजार में अपनी ज़ेड स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत ज़ेड60एस स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 4,949 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं आज इसी सीरीज़ को बढ़ाते हुए कंपनी की ओर से एक और नया स्मार्टफोन ज़ेड81 इंडियन मार्केट में उतार दिया गया है। लावा ने ज़ेड81 को एआई तकनीक के साथ पेश किया है जो दो रैम वेरिएंट में बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
lava z81 के फीचर्स
1.इस फोन को 5.7-इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।
2.लावा ज़ेड81 एंडरॉयड ओरियो के साथ स्टार ओएस 5.0 पर पेश किया गया है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो ए22 चिपसेट पर रन करता है।
3.एक वेरिएंट जहां 2जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिंएट में 3जीबी रैम दी गई है।
4.ये दोनों ही वेरिएंट 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
5.लेनोवो ज़ेड81 के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है
6.फोन के फ्रंट पैनल पर भी 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश सपोर्ट करते हैं।
7.पवार बैकअप के लिए लावा ज़ेड81 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।