लावा को लेकर हमनें पिछले हफ्ते ही एक एक्सक्लूसिव खबर की थी जिसमें बताया गया था कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी ज़ेड सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन ज़ेड92 पेश करने वाली है। वहीं आज कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। लावा ने अपने नए फोन को ठीक उसी कीमत पर लॉन्च किया है जिसकी जानकारी हमनें दी थी। लावा ज़ेड92 को 9,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
lava z92 के फीचर्स
1.इस डिवाईस को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.इस फोन में 6.22-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग जीजी3 ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
3.कंपनी ने इस फोन को एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है।
4.कंपनी की ओर से लावा ज़ेड92 में 3जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।
5.यह फोन 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
6.लावा ज़ेड92 के बैक पैनल पर जहां डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है
7.फोन के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
8.पावर बैकअप के लिए ज़ेड92 में 3260एमएएच की बैटरी दी गई है।
9.लावा ज़ेड92 को 9,999 रुपये की कीमत पर आसियन ब्लू और ब्लैक ग्रेडियंट कलर में शॉपिंग साइट्स के साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।