बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत में राष्ट्रपति के हाथों स्वर्ण पदक पाने वालों की सूची में शामिल विधि (लॉ) की एक टॉपर छात्रा के लापता होने की घटना से शहर में हड़कंप मच गया।
सोमवार को यहां आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज यहां पहुंच गये हैं। उनके हाथों पदक ग्रहण करने वाले छात्रों में यह छात्रा भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय रामेश्वरी राव शनिवार को विश्वविद्यालय मे समारोह के पूर्वाभ्यास के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक रामेश्वरी के घर न लौटने और सेलफोन पर संपर्क न हो पाने के कारण चिंतित परिजनों ने सिविल लाइन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लापता छात्रा की तलाश कर रही है।
इस बीच रामेश्वरी के भाई ओंकार राव मराठी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मदद की गुहार लगाई है।