श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ के न्यायालय परिसर में आज एक अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले अधिवक्ता सुरेश ढोसीवाल (45) अधिवक्ताओं के लिए बने हुए चेंबर कॉन्पलेक्स के बाहर मृत पाया गया। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान थे। काफी खून भी निकला हुआ था। न्यायालय परिसर में सुबह करीब छह बजे आए एक व्यक्ति की सुरेश पर नजर पड़ी तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस ने न्यायलय परिसर में लगे सीसी कैमरों की फुटेज को चेक किया। इस फुटेज में अधिवक्ता सुरेश चैंबर कॉन्प्लेक्स में ऊपर से नीचे गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कॉन्प्लेक्स तीन मंजिला है।
पुलिस के अनुसार फुटेज में यह दिखाई नहीं दे रहा कि अधिवक्ता दूसरी मंजिल से गिरे या तीसरी मंजिल से। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हनुमानगढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक अधिवक्ता पिछले काफी समय से हनुमानगढ़ जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहकर वकालत कर रहे थे। उनकी पत्नी बच्चों के साथ सिरसा में ही रहती है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया सुरेश रात को नशे की हालत में कॉन्पलेक्स में ऊपर से गिर गए और सिर में गहरी चोट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता अमरसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।