लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने एक अधिवक्ता शिशिर त्रपाठी की हत्या कर दी।
कृष्णानगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अमिम कुमार राय ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात मौहल्ला दामोदर निवासी अधिवक्ता 35 वर्षीय शिशिर त्रिपाठी उर्फ मोनू नुकड़ खड़ा था। उसी समय स्नेहनगर निवासी वकील उपेन्द्र तिवारी अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ वहां आया।
उसी समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढ़ने पर उन लोगों ने शिशिर त्रिपाठी के साथ पट्टे आदि से मारपीट की। गंभीर हालत में उन्हें ट्रामां सेंटर ले जाया गया जहां डाक्ट्ररों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक नामजद अधिवक्ता विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।