अजमेर। जिला जज कैडर भर्ती परीक्षा में वकील कोटा कम किए जाने के विरोध में आंदोलन कर रहे वकीलों ने जिला बार एसोसिएशन की ओर से जिला न्यायालय वे अधीनस्थ अदालतों में बुधवार को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।
प्रदर्शनकारी वकीलों ने कोर्ट के बाहर बस स्टेंड के समीप तिराहे पर सांकेतिक रूप से कुछ देर के लिए जाम लगाकर आक्रोश व्यक्त किया। अपनी मांगों को लेकर वकील बीते कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। फिलहाल आगामी 24 फरवरी तक अदालती कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया हुआ है। इसके बाद आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।
बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, बार उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, राजेन्द्र सिंह राठौड, सचिव समीर काले, संजय गुर्जर, एसएन हावा, राहुल भारद्वाज, संदीप यादव, अजित पहाडिया, अखिलेश गर्ग, पीयूष जैन, तेजेन्द्र सिंह, राजीव शर्मा, राजेश इनानी, अशरफ बुलंद, दीपक गुप्ता, योगेन्द्र ओझा, जितेन्द्र खेतावत, ब्रजेश पांडे, योगेश्वर ओझा, गजवीर सिंह चूंडावत, अनिल उदय, शैलेन्द्र सिंह, टीकम टांक, गुलफान शेख समेत बडी संख्या में एडवोकेट मौजूद रहे।