अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट भानू प्रताप सिंह चौहान को सोशल मीडिया के जरिए गला काटने की धमकी मिलने के बाद अजमेर के वकीलों में व्यापक रोष है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ की अगुवाई में वकीलों का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागवान से मिला और मामले की गंभीरता समझाते हुए सुरक्षा दिये जाने की मांग की। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए शोएब सैयद नाम के आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की।
पीड़ित वकील भानूप्रताप ने मीडिया को बताया कि वह यूट्यूब पर नूपुर शर्मा मामले में डिबेट में भाग ले रहा था। इस दौरान ही मेरे बोलने के बाद कमेंट में शोएब नामक व्यक्ति ने तलवार से गला काटकर अंजाम भुगतने की धमकी दी जिस पर बीते कल ही संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई।
साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी मामले से अवगत कराया गया तथा बार एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।