शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कचहरी परिसर में सोमवार को एक दुस्साहिक वारदात में एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने वाले हत्यारे को पुलिस ने वारदात के चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वकील की हत्या मुकदमेबाजी की रंजिश के चलते की गई है।
पुलिस अधीक्षक एस आंनद ने बताया कि वकील भूपेन्द्र की आज सुबह कचहरी परिसर के रिकार्ड रूम में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच के बाद हत्या के आरोपी एक अन्य अधिवक्ता सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है जिसने हत्या का गुनाह कबूल किया है।
उन्होंने बताया कि पेशे से अधिवक्ता सुरेश गुप्ता का किरायेदारी का विवाद मृतक वकील से चल रहा था और इसी रंजिश के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।
हालांकि इस घटना ने न्यायालय सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि न्यायालय परिसर में अवैध असलाह लाने की मनाही है। इस वारदात को वकीलों की सुरक्षा के साथ-साथ न्यायालय की सुरक्षा में भी चूक होना माना जा रहा है।