श्रीगंगानगर। नई दिल्ली में तीस हजारी न्यायालय में लेकर शनिवार को हुए हिंसक घटनाक्रम से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को श्रीगंगानगर में न्यायालय में कार्य का बहिष्कार किया।
जिला मुख्यालय पर बार एसोसिएशन द्वारा सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने दिल्ली पुलिस द्वारा तीस हजारी कोर्ट के अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किए जाने, उन्हें बुरी तरह से मारने पीटने तथा अधिवक्ताओं के चेंबर में घुसकर तोड़फोड़ करने के प्रकरण पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। बार संघ अध्यक्ष जसवीरसिंह मिशन ने बताया कि सभी वकीलों ने सोमवार को सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार किया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आगामी कदम बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के निर्देशों पर उठाया जाएगा। जिले के अनूपगढ़, श्रीकरणपुर, सादुलशहर,सूरतगढ़, रायसिंहनगर, पदमपुर नई मंडी घड़साना और श्रीविजयनगर में भी अधिवक्ताओं के आज हड़ताल पर रहने के समाचार मिले हैं। इस बीच टैक्स बार एसोसिएशन ने भी इस घटना के विरोध में कार्य बंद रखकर विरोध जताया।