Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Laxmikantha Chawla calls dogs have major problem in Punjab - पंजाब में कुत्तों का कहर है महत्वपूर्ण मुद्दा : लक्ष्मीकांता चावला - Sabguru News
होम Headlines पंजाब में कुत्तों का कहर है महत्वपूर्ण मुद्दा : लक्ष्मीकांता चावला

पंजाब में कुत्तों का कहर है महत्वपूर्ण मुद्दा : लक्ष्मीकांता चावला

0
पंजाब में कुत्तों का कहर है महत्वपूर्ण मुद्दा : लक्ष्मीकांता चावला
Laxmikantha Chawla calls dogs have major problem in Punjab
Laxmikantha Chawla calls dogs have major problem in Punjab
Laxmikantha Chawla calls dogs have major problem in Punjab

अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने आज लोगों को चेताया कि वोट देने से पहले लोकसभा प्रत्याशियों से पूछें कि कुत्तों के कहर से नागरिकों को बचाने के लिए वह क्या कदम उठाने वाले हैं।

चावला ने यहां जारी बयान में कहा कि अब भी पंजाबवासियों को जाग जाना चाहिए वरना समय हाथ से निकल गया तो शिकायत भी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में चुनावों का बहुत सा कार्य पूर्ण हो गया है। पंजाब, चंडीगढ़ समेत कुछ राज्यों की थोड़ी सीटों का मतदान शेष हे, जो 19 मई को पूर्ण हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को एक बार फिर याद करवा रही हूं कि पिछले वर्ष पंजाब में कुत्तों ने जो लोगों पर घातक हमले किए उतने अपराध-चोरी, लूटखसूट, सड़क दुर्घटनाएं, हत्याएं तथा महिलाओं के विरुद्ध अपराध भी नहीं हुए जितने लोग कुत्तों के काटने से सताए हुए हैं। अभी भी मौका है अपने अपने क्षेत्र के संसद के प्रत्याशियों से पूछो कि क्या उन्हें पता है कि पिछले वर्ष पंजाब में कुत्तों द्वारा घायल किए गए लोगों की संख्या लगभग अढ़ाई लाख हैं।

चावला ने कहा कि प्रत्याशियों से पूछा जाना चाहिए कि क्या वे कुछ ऐसा करेंगे, जनता के हित में कोई कानून बनाएंगे कि आने वाले समय में लोग कुत्तों के कहर से बच सकें और स्थानीय स्वशासन, नगर निगम, पंचायतें अपनी ड्यूटी पूरी करें क्योंकि एक बार वोट देने के बाद पछताने से कुछ नहीं होगा।