फैशन टिप्स के हिसाब से आप महंगे- महंगे ऑउटफिट तो खरीद लेते है लेकिन कई बार उनपर अनचाहे दाग या और कोई प्रॉब्लम हो जाती है जिससे हम उन्हें पहन नहीं सकते है। ऐसे में आज हम कुछ टिप्स आपको बता रहे है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद है…..
• दरजी के पास जीन्स आल्टर कराने ले जाने से पहले अपनी नयी जीन्स को कम से कम दो बार धो लें। इसका कारण सीधा सा है कि धोने के बाद जीन्स की लम्बाई अपने आप कम हो जाएगी।
• अगर आपके पास रोज़ रोज़ कपड़ों को इस्तरी या आयरन करने का समय नहीं है पर आप रोज़ाना अच्छी फिटिंग वाले आरामदायक कपडे पहन चाहती हैं तो लाइक्रा का चुनाव करें।
• जब आप कोई विंटेज साड़ी लेती हैं या अपनी पुरानी अलमारी से कोई साड़ी निकालती हैं तो आपको एक सीलनभरी बदबू आती है इस बदबू को हटाने का एक नुस्खा है…..1 स्पून वोदका और 2 स्पून पानी से एक मिश्रण बनाएं। इसे अपने कपड़ों पर स्प्रे करें और बदबू गायब हो जाएगी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE