जम्मू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला तथा महबूबा मुफ्ती पर हमला बोला और कहा कि ये दोनों चीन और पाकिस्तान जाकर रहें।
कुमार ने यह बात प्रदेश के विशेष दर्जा (अनुच्छेद 370) को पुनः बहाल करने की इन दोनों नेताओं (फारूख तथा महबूबा) के बयान पर टिप्पणी करते हुए कही। वह आरएसएस मुस्लिम मंच के समारोह शामिल होने के लिए यहां आये थे। उन्होंने कहा कि बेहतर होता यदि वे लोग (फारूक तथा महबूबा) भारत तथा कश्मीर छोड़कर जहां जाहे जाकर रहें। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जा को समाप्त किए जाने के समय जब केंद्र सरकार ने महबूबा तथा अब्दुल्ला को हिरासत में लिया था, तो प्रदेश में शांति थी। उन्होंने कांग्रेस के गुप्कार घोषणा पत्र में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि यह दर्शाता है कि पार्टी देश की एकता तथा अखंडता के साथ खड़ी नहीं है।