Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bishan singh bedi Birthday : PAK के नापाक इरादों से खफा बेदी ने गुस्से में दे दी थी जीत - Sabguru News
होम Sports Cricket Bishan singh bedi Birthday : PAK के नापाक इरादों से खफा बेदी ने गुस्से में दे दी थी जीत

Bishan singh bedi Birthday : PAK के नापाक इरादों से खफा बेदी ने गुस्से में दे दी थी जीत

0
Bishan singh bedi Birthday : PAK के नापाक इरादों से खफा बेदी ने गुस्से में दे दी थी जीत
left-arm-spinner-bishan-singh-bedi-birthday-birthday-special
left-arm-spinner-bishan-singh-bedi-birthday-birthday-special
left-arm-spinner-bishan-singh-bedi-birthday-birthday-special

स्पोर्ट्स डेस्क भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और लेफ्ट-आर्म लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे है। 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अम-तसर में जन्मे बिशन सिंह बेदी ने क्रिकेट में जमकर नाम कमाया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। उन्होंने 1966 से लेकर 1979 तक 67 टेस्ट मैचों में 266 और 10 वनडे मैचों में 7 विकेट विकेट चटकाए।

यही नहीं बेदी ने अपने करियर में कुल 370 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1560 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास में विकेट लेने के मामले में बिशन सिंह बेदी भारत में आज भी टॉप पर हैं। वो अपने क्रिकेट करियर में काफी विवादों में भी रहे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 दिसंबर 1966 को टेस्ट डेब्यू करने वाले बेदी ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों के चलते जीत दे दी थी। 1978 में पाकिस्तान के साहिवाल में भारत और पाकिस्तान के बीच के टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 23 रन बनाने थे और उसके 8 विकेट बचे हुए थे। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने लागातर चार बाउंसर फेंकी लेकिन एक भी गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया। यह देख बेदी गुस्सा हो गए और अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुला लिया। इसके बाद बाद पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया गया। यह किस्सा आज भी क्रिकेट जगत में चर्चा में है।

यही नहीं 989-90 में बेदी न्यूजीलैंड दौरे पर बतौर टीम इंडिया के मैनेजर बनकर गए। जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद बेदी ने कहा था कि पूरी टीम को प्रशांत महासागर में डुबो देना चाहिए।