गुवाहाटी। असम पुलिस ने शनिवार को चोरी के एक बड़े मामले को खुलासा करते हुए कथित तौर पर महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना से संबंधित महंगी घड़ी को बरामद कर लिया।
राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि असम पुलिस ने दुबई पुलिस के समन्वय से अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर माराडोना से संबंधित चोरी हुई हुबलोट घड़ी को बरामद कर लिया। इस सिलसिले में पुलिस ने वाजिद हुसैन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समन्वय में कार्रवाई करते हुए और दुबई पुलिस के साथ मिलकर असम पुलिस ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना से संबंधित धरोहर हुबलोट को बरामद कर लिया और इस संबंध में वाजिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता ने बताया कि दुबई पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय एजेंसी और राज्य पुलिस के जवानों ने शनिवार को शाम चार बजे शिवसागर जिला में आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी दुबई की एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था और कथित तौर पर महान फुटबॉलर से संबंधित घड़ी को चुराने के बाद अगस्त में असम भागकर आ गया था। हुबलोट महान फुटबॉलर माराडाेना द्वारा हस्ताक्षरित घड़ियों को जारी किया था।
महंता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कहा कि यह घड़ी खुद महान फुटबॉल माराडोना की थी, जिसे उन्होंने दुबई में अन्य सामानों के साथ एक तिजोरी में रखा जा रहा था।