Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत के लीजेंड फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का निधन - Sabguru News
होम Sports Football भारत के लीजेंड फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का निधन

भारत के लीजेंड फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का निधन

0
भारत के लीजेंड फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का निधन
Legendary footballer of India Chunni Goswami passed away
Legendary footballer of India Chunni Goswami passed away
Legendary footballer of India Chunni Goswami passed away

कोलकाता। भारत के लीजेंड फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का गुरूवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। चुन्नी गोस्वामी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। चुन्नी गोस्वामी बेहतरीन फुटबॉलर होने के साथ-साथ अच्छे क्रिकेटर भी थे। वह 1982 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय फ़ुटबाल टीम के कप्तान थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंटों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) सहित खेल जगत ने इस दिग्गज फुटबॉलर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

चुन्नी गोस्वामी पिछले कई महीनों से बीमार थे। उन्हें शुगर, प्रोस्टेट और नर्व समस्याएं थीं और लगातार उनका इलाज चल रहा था। उनके परिवार ने पुष्टि की कि उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने शाम पांच बजे अपनी अंतिम सांस ली।

उनकी कप्तानी में भारत ने 1962 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और टीम 1964 के एशिया कप में उपविजेता रही थी। क्लब फुटबॉल में चुन्नी गोस्वामी हमेशा मोहन बागान के लिए खेले थे। अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी की एक ही वर्ष में फुटबॉल और क्रिकेट दोनों में कप्तानी की थी।

यह भी पढें
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा फेड कप हर्ट अवॉर्ड के लिए नामित
गेंदों पर लार के इस्तेमाल से खतरा होगा : जहीर खान
भारत के लीजेंड फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का निधन