Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमरीका में दीपावली को सरकारी अवकाश घोषित करने के लिए विधेयक पेश - Sabguru News
होम Breaking अमरीका में दीपावली को सरकारी अवकाश घोषित करने के लिए विधेयक पेश

अमरीका में दीपावली को सरकारी अवकाश घोषित करने के लिए विधेयक पेश

0
अमरीका में दीपावली को सरकारी अवकाश घोषित करने के लिए विधेयक पेश

वाशिंगटन। अमरीकी सांसद ग्रेस मेंग ने दीपावली को सरकारी अवकाश घोषित करने के लिए अमरीकी कांग्रेस में विधेयक पेश किया है।

डेमोक्रेट सदस्य मेंगे ने शनिवार को ट्वीट किया कि आज मुझे दीपावली दिवस अधिनियम की शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। मेरा विधेयक जो दीपावली को एक सरकारी अवकाश बना देगा। मेरा सभी सरकारी सहयोगियों और कई अधिवक्ताओं को धन्यवाद जो इस विधेयक पर अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए मेरे साथ जुड़े।

उन्होंने कहा कि दीपावली दिवस अधिनियम को संसद और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो दीपावली के दिन होने वाला अवकाश अमरीका में 12वां सरकारी अवकाश होगा।

मेंग ने प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश करने के तुरंत बाद वर्चुअल न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दीपावली दुनिया भर के अरबों लोगों और क्वींस, न्यूयॉर्क और अमरीका में अनगिनत परिवारों और समुदायों के लिए साल के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है।

अमेरिकी सांसद ने कहा कि क्वींस में दीपावली समारोह एक अदभुत समय है और हर साल यह दिन इतने सारे लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। अमरीका की ताकत विविध अनुभवों, संस्कृतियों और समुदायों से है। माई दीपावली दिवस अधिनियम इस दिन के महत्व पर सभी अमरीकियों को शिक्षित करने और देश की विविधता और इस जश्न को मनाने की दिशा में एक कदम है। मैं कांग्रेस के माध्यम से इस विधेयक के पास होने के लिए काफी उत्सुक हूं।

मेंग ने अपने गृहनगर न्यूयॉर्क शहर में दीपावली के दिन स्कूल की छुट्टी करने पर भी जोर दिया है। इस विधेयक को सदन में 14 सदस्यों ने रखा जिनमें से 13 डेमोक्रेट्स और एक रिपब्लिकन सदस्य है।

विधेयक का समर्थन करने वाले संगठनों में भारतीय प्रवासी परिषद, सिख गठबंधन, दलित अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग, भारत-कैरेबियन गठबंधन, एशियाई प्रशांत अमरीकियों की राष्ट्रीय परिषद (एनसीएपीए), ओसीए-एशियाई प्रशांत अमरीकी अधिवक्ता, एशियाई अमरीकी संघ (एएएफ), राष्ट्रीय एशियाई प्रशांत अमरीकन बार एसोसिएशन, द सिख कल्चरल सोसाइटी, हिंदू टेम्पल सोसाइटी ऑफ़ नॉर्थ अमरीका, हिंदूज फॉर ह्यूमन राइट्स और कोलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमरीका एंड एशियन अमरीकंस एडवांसिंग जस्टिस शामिल हैं।