राजसमंद। मांगलिक उत्सव शादी हो या जन्मोत्सव या वर्षगांठ बदलते जमाने के साथ इन अवसरों पर लिफाफा व गिफ्ट का प्रचलन जोरों पर है। खासकर कन्यादान व विवाह में भी गिफ्ट का दौर चल पड़ा है। इस मार्डन दौर में एक युगल ऐसा भी है जो निमंत्रण मिलने पर शादी समारोह में पहुंचते हैं और गिफ्ट देते हैं, गिफ्ट भी ऐसा जिसे देखकर समारोह में मौजूद लोग सोचने को मजबूर हो जाते हैं।
दोनों पर्यावरण बचाओ के साथ आयुर्वेद उपयोग की जागरूकता सरीखी थीम पर काम कर रहे हैं। दरअसल बात हो रही है मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत व उनके पति लोको पायलट जसवन्त सिंह मण्डावर कीए इस युगल ने एक साल पहले अक्षय तृतीया को हर घर में निम्बू पौधा अभियान की शुरुआत की।
ये दोनों अपने गांव, समाज, रिश्तेदारी व शुभचिंतकों के मांगलिक अवसरों पर शिरकत कर निम्बू का पौधा भेंट करते हैं। अनोखे तोहफे को देख एक बारगी तो समारोह का माहौल बदल सा जाता है। यह युगल स्वच्छता, पर्यावरण व आयुर्वेद का संदेश देकर अधिकाधिक पेड़ लगाने, स्वच्छता रखने की बात करता है।
सरपंच प्यारी रावत ने बताया कि प्रतिदिन एक निम्बू पौधा वितरण का लक्ष्य लेकर चले हैं। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत मण्डावर सहित मगरा क्षेत्र के ब्यावर, रायपुर, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, देवगढ़, करेड़ा, आसींद, बदनोर, जवाजा, टॉडगढ़ उपखंड क्षेत्रों में 400 से अधिक बारहमासी निम्बू पौधा का वितरण किया जा चुका है।
निम्बू पौधा गिफ्ट की समाज व क्षेत्र में सराहना हो रही, इससे लोग प्रेरित होकर मांगलिक अवसरों अन्य पौधे लगाने लगे हैं। ज्ञातव्य है मण्डावर सरपंच के नेतृत्व में नशामुक्ति हेतु मण्डावर शराबबन्दी अभियान चलाया था और मण्डावर में पूर्ण शराबबन्दी करवाई।