Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लेनोवो ने 5 नए एक्सक्लुसिव स्टोर के साथ राजस्थान में अपनी पहुंच का विस्तार किया
होम Business लेनोवो ने 5 नए एक्सक्लुसिव स्टोर के साथ राजस्थान में अपनी पहुंच का विस्तार किया

लेनोवो ने 5 नए एक्सक्लुसिव स्टोर के साथ राजस्थान में अपनी पहुंच का विस्तार किया

0
लेनोवो ने 5 नए एक्सक्लुसिव स्टोर के साथ राजस्थान में अपनी पहुंच का विस्तार किया
Lenovo expanded its reach in Rajasthan with 5 new exclusive stores
Lenovo expanded its reach in Rajasthan with 5 new exclusive stores
Lenovo expanded its reach in Rajasthan with 5 new exclusive stores

जयपुर. ग्लोबल टेक्नॉलॉजी कंपनी एवं दुनिया के अग्रणी पीसी और टेबलेट ब्रांड, लेनोवो ने आज राजस्थान में लेनोवो के 5 नए एक्सक्लुसिव स्टोर के लॉन्च की घोषणा की। ये स्टोर राजस्थान के मुख्य शहरों जैसे जयपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा और कंकरोली में स्थित हैं।

इन नए स्टोरों के लॉन्च के साथ, लेनोवो के पास राजस्थान में 12 एक्सक्लुसिव एवं 32 एक्सप्रेस स्टोर हो गए हैं। क्षेत्र में स्थित इन सभी स्टोरों में 6 एलईएस एवं 2 एक्सप्रेस स्टोर अकेले जयपुर में हैं।

यहां पर राजस्थान के ग्राहक स्टाईलिश नोटबुक्स और एआईओ की व्यापक श्रृंखला देख सकते हैं। राज्य के ग्राहकों के लिए उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करने के लिए इंटरनेशनल गेमिंग ब्रांड – लिज़ायन वाई520; प्रीमियम कन्वर्टिबल – योगा 520; अल्ट्रा-थिन एवं लाईट पॉवरहाउस आइडियापैड 520े एवं 320े; एब्सॉल्यूट मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट डिवाईस आइडियापैड 520 तथा ऑल-इन-वन की संपूर्ण श्रृंखला नए लॉन्च किए गए लेनोवो स्टोरों पर उपलब्ध होगी।

यह विस्तार लेनावो की रिटेल कार्ययोजना का अंग है, जिसके तहत यह दूरदराज के क्षेत्रों में अपने नेटवर्क को मजबूत बनाकर बाजार में पीसी की वृद्धि कर रहा है। इस विचार के साथ यह ब्रांड अगली तिमाही के अंत तक राजस्थान में पांच नए एक्सक्लुसिव स्टोर खोलकर अपनी पहुंच का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

इस अवसर पर राहुल अग्रवाल, एमडी एवं सीईओ, लेनोवो इंडिया ने कहा, ‘‘रिटेल ग्राहकों पर केंद्रण एवं हमारी विस्तार योजना के लिए लेनोवो के केंद्रण का अभिन्न हिस्सा है। हमारा उद्देश्य अपनी पीसी श्रृंखला को देश के हर जिले में ले जाना है। हम उत्पाद के इनोवेशन, सेवा के इनोवेशन एवं नए बाजारों में निवेश कर रहे हैं, ताकि ब्रांड के साथ ग्राहकों के अनुभव में सुधार किया जा सके। राजस्थान एक बढ़ता हुआ बाजार है और हमारा निरंतर प्रयास है कि हम इस क्षेत्र में अपने ग्राहकों को इनोवेटिव तथा अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान करें।’’

लेनोवो इंडिया की जनरल मैनेजर, वेस्ट, सुमति सहगल ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों के लिए पीसी की उपलब्धता बढ़ावा चाहते हैं और इन नए स्टोरों का लॉन्च इस दिशा में अगला कदम है। हमें राजस्थान में अपार संभावनाएं दिख रही हैं और हमारा मानना है कि ये स्टोर बाजार में ब्रांड की विज़िबिलिटी बढ़ाएंगे, जिससे हमें बाजार में प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल करने में मदद मिलेगी। हम ग्राहकों को न केवल नवीनतम पेशकश, बल्कि सर्वश्रेष्ठ आफ्टर सेल्स अनुभव भी प्रदान कर रहे हैं।’’

लेनोवो के एक्सक्लुसिव स्टोर ऐसे प्रमुख स्थानों पर स्थित हैं, जो उत्पादों के लिए ब्रांड के डिस्प्ले, जानकारी, मार्गदर्शन, स्पर्श एवं एहसास का बेहतरीन मिश्रण प्रदान करता है। ये प्रीमियम स्टोर लेनोवो के ‘डिफरेंट इज़ बेटर’ सिद्धांत का विस्तार हैं तथा जीवंत एवं आधुनिक होकर ग्राहकों को उनके खरीद के अनुभव में मदद करते हैं।’’