जयपुर। दुनिया की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने आज जयपुर में अपने सबसे नए कंज्यूमर पोर्टफोलियो का अनावरण किया। यह सिनेमाई मनोरंजन, गेमिंग और दूर से काम करने की योग्यता के लिये नये मानक स्थापित करने पर बल देते हैं और प्रदर्शित उत्पादों में शानदार ड्यूअल-स्क्रीन योगा बुक 9आई, दमदार लैपटॉप लिजन प्रो 7आई, नये किफायती गेमिंग लैपटॉप्स लौक और 5जी से सक्षम टैब एम10 शामिल थे।
लेनोवो इंडिया में उत्तर एवं पूर्वी भारत के महाप्रबंधक और बिजनेस हेड विपुल माथुर ने कहा कि जयपुर में अपना सबसे नया कंज्यूमर पोर्टफोलियो लाने का लेनोवो का फैसला पूरे भारत में, खासकर उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में हमारी मजबूत स्थिति दिखाता है। अपने नए कंज्यूमर पोर्टफोलियो को लॉन्च करके हम उत्साहित हैं, जो सफर करने वाले यूजर्स, गेमर्स और कंटेन्ट क्रियेटर्स पर लक्षित है, जिन्हें तीव्र गति और परफॉर्मेंस चाहिए।
हमारा योगा लाइन-अप विशेष रूप से क्रियेटिव कम्युनिटी के लिए डिजाइन किया गया है जबकि लिजन लैपटॉप्स आकांक्षी से लेकर प्रतिस्पर्द्धी गेमर्स तक के लिए आदर्श हैं, और हमारे नए 5जी टैबलेट्स निर्णायक मनोरंजन के उपकरण हैं। हमें अपने नए गेमिंग ब्राण्ड लेनोवो लौक की झलक दिखाने की भी खुशी है जो कि उन बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें गेम खेलना पसंद है और जो कोर पीसी के किफायती, लेकिन मजबूत परफॉर्मेंस की मांग करते हैं।
लेनोवो की नई रेंज अब जयपुर में लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स और दूसरी रिटेल दुकानों पर उपलब्ध है। नई लिजन सीरीज 1,61,990 रूपए की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है, लेनोवो लौक के दाम 73,990 रूपए से शुरू होते हैं और योगा सीरीज की कीमत 74,990 रूपए से शुरू होती है। टैबलेट पोर्टफोलियो की शुरूआत टैब एम9 से होती है, जिसके दाम बहुत आकर्षक 13,499 रूपए हैं।