कुछ माह पहले चीन में कंपनी ने लेनोवो ज़ेड5 और लेनोवो एस5 को लॉन्च किया था। वहीं भारत में कंपनी कल दो फोन लाने को तैयार है। इसके साथ ही 18 अक्टूबर को चीन में लेनोवो का एक और मॉडल लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी लेनोवो एस5 प्रो को लॉन्च करने वाली है और इससे सम्बंधित कुछ जानकारियां भी सामने आने लगी हैं। आज ही लेनोवो एस5 प्रो का एक पोस्टर लीक किया गया है जिसमें कंपनी ने स्पष्ट रूपस से जानकारी दी है कि इस फोन में 20—मेगापिक्सल + 12—मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा। इसके साथ ही कंपनी द्वारा यह भी जानकारी दी गई है यह फोन आपको शानदार फोटोग्राफी का अहसास कराएगा।
lenovo s5 pro के फीचर्स
1.यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर उपलब्ध होगा और इसमें आपको 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
2.कंपनी इसे 3जीबी + 64जीबी, 4जीबी + 64जीबी और 6जीबी + 128जीबी मैमोरी के साथ पेश कर सकती है।
3.लेनोवो एस5 प्रो में आपको 19:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ 6.18 इंच की नॉच डिजाइन वाली स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
4.इस फोन में 20—मेगापिक्सल + 12—मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा।
5.वहीं फोन में 8—मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
6. पावर बैकअप के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।