लेनोवो के फोन बेहतरीन क्वॉलिटी व शानदार स्पेसिफिकेशन्स कम कीमत पर उपलब्ध कराते है। लंबे समय के बाद लेनोवो भारत में अपने स्मार्टफोन की श्रृखंला बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जानकारी मिली है कि लेनोवो कंपनी आने वाली 16 अक्टूबर को इंडिया में एक ईवेंट का अयोजन करने जा रही है और इस ईवेंट के मंच से कंपनी अपना नया फोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि 16 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला फोन लेनोवो ज़ेड5 प्रो होगा।
lenovo z 5pro के फीचर्स
1.फोन को 2280 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है।
2.लेनोवो ज़ेड5 प्रो में पूरी तरह से बेजल लेस होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर उपरी ओर नॉच मौजूद होगी तथा इसमें इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
3.लेनोवो ज़ेड5 प्रो को कंपनी द्वारा दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 8जीबी रैम और 6जीबी रैम शामिल होंगी।
4.ये दोनों रैम वेरिएंट 64जीबी मैमोरी, 128जीबी मैमोरी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेंगे।
5.लेनोवो अपने फोन को क्वालकॉम के पावर फुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर लॉन्च कर सकती है।
6.फोन के बैक पैनल पर 20-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
7.लेनोवो ज़ेड5 प्रो में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात भी सामनें आई है।