Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
LENOVO Z5 6जीबी रैम और 6.2-इंच की नॉच स्क्रीन पर लॉन्च हुआ
होम Business LENOVO Z5 6जीबी रैम और 6.2-इंच की नॉच स्क्रीन पर लॉन्च हुआ

LENOVO Z5 6जीबी रैम और 6.2-इंच की नॉच स्क्रीन पर लॉन्च हुआ

0
LENOVO Z5 6जीबी रैम और 6.2-इंच की नॉच स्क्रीन पर लॉन्च हुआ

कई दिनों तक टेक बाजार की सु​र्खियों में छाए रहने के बाद लेनोवो का नया स्मार्टफोन ज़ेड5 आज अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पस्तुत किया गया है। लेनोवो ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीनी मार्किट में पस्तुत केर दिया है। शानदार व स्टाईलिश लुक के साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस लेनोवो ज़ेड5 को कपंनी द्वारा दो वेरिएंट्स में पस्तुत किया गया है जो आने वाले दिनों में चीन के बाहर अन्य देशो में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

लेनोवो ज़ेड5 मैटालिक फ्रैम में बनाया गया है जिसका बैक पैनल ग्लास का दिया गया है। कंपनी की ओर से ज़ेड5 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस ​डिसप्ले पर पस्तुत किया गया है जिसके उपरी ओर नॉच मौजूद है। फोन में 2246 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की बड़ी फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है तथा फोन का फ्रंट और बैक दोनों पैनल 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है।

लेनोवो ज़े​ड5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो

1.यह फोन ज़ेडयूआई 4.0 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है।

2.फोन में 14एनएम आॅक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।

3.ज़ेड5 को कंपनी द्वारा 6जीबी की रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है।

4.इस फोन को लेनोवो ने 64जीबी तथा 128जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।

5.ज़ेड5 डुअल रियर कैमरा से लैस है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

6.सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो एआई तकनीक से लैस है।

7.लेनोवो ज़ेड5 के बैक पैनल पर फिंगर​प्रिंट सेंसर दिया गया है तथा साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।

8.पावर बैकअप के लिए इसमें 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

9.यह फोन 1,299 युआन की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 13,500 रुपये है।