मॉस्को। मर्सिडीज़ टीम के ब्रिटिश रेसर लुईस हैमिल्टन ने करियर में छठी बार फार्मूला वन चैंपियन बनने की उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यूएस ओपन ग्रां प्री के परिणाम के बाद हैमिल्टन एफवन चैंपियन बन गए।
लगातार तीसरे वर्ष हैमिल्टन ने विश्व खिताब अपने नाम किया है, जिसके साथ उन्होंने पांच बार के चैंपियन दिग्गज रेसर अर्जेंटीना के जुआन मैनुएल फांगियो को पीछे छोड़ दिया है। वह अब सात बार के विश्व चैंपियन जर्मनी के माइकल शूमाकर से एक कदम दूर हैं।
हैमिल्टन ने जीत के बाद कहा, “हम फिर आगे निकल गये। आप सभी का शुक्रिया। हमने असाधारण काम किया।” ब्रिटिश रेसर यूएस ग्रां प्री में दूसरे नंबर पर रहे जबकि उनके टीम साथी फिनलैंड के वालटेरी बोटास शीर्ष पर रहे। हॉलैंड के रेस मैक्स वेरस्टापेन तीसरे नंबर पर रहे।
हैमिल्टन ने छह विश्व खिताबों में से पांच बार वर्ष 2014, 2015, 2017, 2018 और 2019 में मर्सिडीज़ के लिये खिताब जीते हैं। वर्ष 2008 में उन्होंने मैकलारेन के लिये पहली बार बतौर पायलट चैंपियनशिप जीती थी।