Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
LG G7 THINQ और LG G7 THINQ PLUS फोन लॉन्च,जाने इस फोन के फीचर्स
होम Breaking LG G7 THINQ और LG G7 THINQ PLUS फोन लॉन्च,जाने इस फोन के फीचर्स

LG G7 THINQ और LG G7 THINQ PLUS फोन लॉन्च,जाने इस फोन के फीचर्स

0
LG G7 THINQ और LG G7 THINQ PLUS फोन लॉन्च,जाने इस फोन के फीचर्स

इस फोन को लेकर अब तक कई लीक भी आ चुके थे। वहीं कल कंपनी ने एलजी जी7 से पर्दा उठा दिया। सबसे पहले तो बता दूं कि इस फोन का नाम कंपनी ने एलजी जी7 थिंक दिया है। वहीं कंपनी ने इसका बड़ा मॉडल भी पेश किया है जिसे जी7 थिंक+ का नाम दिया गया है।

LG G7 THINQ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

1.इसमें 6.1-इंच का क्वॉडएचडी+ (1440×3120 पिक्सल रेजल्यूशन) वाला फुलव्यू सुपर ब्राइट डिसप्ले दिया गया है।

2.फोन में कोरियो आर्किटेक्चर वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर (4×2.8गीगाहट्र्ज कोरयो 385 गोल्ड + 4×1.7गीगाहट्र्ज कोरयो 385 सिल्वर) है।

3.जी7 थिंक में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप इसे 2टीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

4.इसमें 16-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/1.9 और एफ/1.6 अपर्चर के साथ पेश किया है जो पोर्टेट मोड के साथ वाइड एंगल तस्वीर लेने में भी सक्षम है। कैमरे का साथ लेज़र पीडीएएफ और आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे आॅप्शन दिए गए हैं।

5.फोन का फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है और इसे कंपनी ने एफ/1.9 अपर्चर के साथ पेश किया है।

6.एलजी जी 7 ​थिंक को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो के साथ पेश किया गया है। फोन में ​थिंक तकनीक ह्यूमन सेंट्रिक तकनीक है

7.इस फोन को हाई-फाई क्वॉड डैक, डीटीएस एक्स 3डी सराउंड साउंड और बूमबॉक्स जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

8.एलजी जी7 ​थिंक आईपी68 ​सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल अवराधक होने का भरोसा देता है।

9.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है।

LG G7 THINQ PLUS के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

जहां तक एलजी जी7 थिंक+ की बात है तो आपको सिर्फ मैमोरी का ही अंतर मिलेगा। इस फोन में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की मैमोरी दी गई है। हालांकि यह फोन बाद में उपलब्ध होगा।