Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
LG G8s ThinQ launched in india price specifications - Sabguru News
होम Business तीन रियर कैमरे और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ LG G8s ThinQ

तीन रियर कैमरे और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ LG G8s ThinQ

0
तीन रियर कैमरे और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ LG G8s ThinQ
LG G8s ThinQ launched in india price specifications
LG G8s ThinQ launched in india price specifications
LG G8s ThinQ launched in india price specifications

साउथ कोरिया की दिग्गज मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने अपना G8s ThinQ स्मार्टफोन पेश कर दिया है। यह G सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने LG Q60 स्मार्टफोन पेश किया था। तो चलिए जानिए LG G8s ThinQ स्मार्टफोन की खास बातें –

LG G8s ThinQ price in India
इस स्मार्टफोन का एक मात्र वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला है। इसे 36,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन मिरर ब्लैक, मिरर टील और मिरर व्हाइट रंग में मिलेगा। भारत में इसकी 29 सितंबर से शुरू हो गई है।

LG G8s ThinQ specifications
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-HD+ (1080×2248 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम है।

इसमें में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में जान फूंकने के लिए 3,550 mAh की बैटरी दी गई है।