टेक डेस्क। दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने भारतीय मार्केट में G8X ThinQ स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे लैस के साथ पेश किया है। तो चलिए जानें स्मार्टफोन के फीचर्स –
LG G8X ThinQ price in India
एलजी डुअल स्क्रीन के साथ LG G8X ThinQ की कीमत 49,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की है। स्मार्टफोन 21 दिसंबर से देशभर के रिटेल स्टोर पर बिक्री उपलब्ध होगा। फोन को ऑरोरा ब्लैक कलर में उतारा है।
LG G8X ThinQ, Dual Screen specifications
स्मार्टफोन में 6.4 इंच का वाटरड्रॉप नॉच फुलविज़न डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोन में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है। कैमरा रिफ्लेक्टेड मोड जो कम रोशनी में बेहतर पोर्ट्रेट शॉट लेने में मदद करेगा। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में जान फुकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।