एलजी ने मई महीने में अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी क्यू सीरीज़ में एक साथ तीन स्मार्टफोन एलजी क्यू7, एलजी क्यू7+ और एलजी क्यू7 अल्फा पेश किए थे। ये तीनों की स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली फुलविज़न डिसप्ले पर लॉन्च किए गए थे।
भारतीय बाजार में अपनी क्यू सीरीज़ को बढ़ाते हुए एलजी ने अपना नया डिवाईस क्यू7 इंडिया में भी लॉन्च कर दिया है। एलजी की ओर से इस स्मार्टफोन को 15,990 रुपये की कीमत पर उतारा गया है जो 1 सितंबर से आॅनलाईन व आॅफलाईन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
lg q7 के फीचर्स
1.इस फोन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.फोन में 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी+ फुलविज़न डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
3.यह फोन एंडरॉयड ओरियो आधारित है जिसके साथ 1.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर क्लॉक स्पीड वालो प्रोसेसर पर रन करता है।
4.टरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो पीडीएएफ फीचर से लैस है।
6.इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
7.फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।
8.पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
9.एलजी क्यू7 को अरोरा ब्लैक और मोरोक्कन ब्लू कलर में 15,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।