एलजी ने एक हफ्ते पहले ही अपनी ‘क्यू सीरीज़’ के तहत तीन स्मार्टफोन क्यू स्टाइलस, क्यू स्टाइलस प्लस और क्यू स्टाइलस अल्फा पेश किए थे। ये तीनों की स्मार्टफोन अभी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में सेल के लिए पस्तुत नहीं हुए हैं कि कंपनी का एक और नया स्मार्टफोन को पस्तुत करने को तैयार है। यह जानकारी एलजी ने नहीं दी है बल्कि एक लीक में एलजी के नए स्मार्टफोन स्टाइलो 4 के सामनें आने से फोन लॉन्च की बात साफ हुई है। इस लीक से एलजी स्टाइलो 4 का रिटेल बॉक्स की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
lg stylo 4 के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
1.एलजी स्टाइलो 4 को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनाया गया है।
2.बॉक्स के अनुसार इस फोन को 1920 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की टीएफटी फुलविज़न डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
3.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो से लैस बताया गया है
4.जिसके साथ 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वालकॉम के चिपसेट पर रन करेगा इस फोन में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया जाएगा।
5.फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
6.फोटोग्राफी के लिए स्टाइलो 4 के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा
7.सेल्फी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
8.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें 3,300एमएएच की बैटरी दी जाएगी।