एलजी ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप एलजी वी40 थिंक स्मार्टफोन को भारत में लान्च कर दिया है। इस हैंडसेट में पांच कैमरा मौजूद हैं, जिसमें से तीन रियर पर और दो फ्रंट में दिए गए हैं। एलजी की ओर यह फोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था जो अब भारत में अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
lg v40 thinq के फीचर्स
1.यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.फोन में 3,120 x 1,440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की क्यूएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले दी गई है।
3.यह फोन एलजी यूआई के साथ एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है जिसके साथ क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट 845 पर रन करता है।
4.फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
5.इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं।
6.एआई तकनीक से लैस वी40 थिंक का कैमरा सेटअप एआई तकनीक से लैस है तथा साथ ही इसमें आर्कषक फिल्टर्स व मोड मौजूद है।
7.बेेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
8.एलजी वी40 थिंक को कंपनी ने भारत में 49,990 रुपए में लॉन्च किया था।