मोबाइल का महाकुंभ कही जाने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के 2019 संस्करण में सैमसंग, शाओमी और हुआवई जैसी दिग्गज़ कंपनियां अपने 5जी फोन को पेश कर चुकी है। वहीं आज इन तीनों कंपनियों के बाद एलजी ने भी अपने 5जी फोन से पर्दा उठा दिया है। एलजी की ओर से कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन पेश कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एलजी वी50 थिंक 5जी नाम के साथ पेश किया है जो शानदार लुक के साथ पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
एलजी वी50 थिंक 5जी स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 6.4-इंच की क्वॉडएचडी+ ओएलईडी फुलविज़न डिसप्ले सपोर्ट करता है।
2.एलजी वी50 थिंक 5जी को एंडरॉयड के सबसे नए आपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है।
3.यह फोन क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करता है।
4.कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है।
5.फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
6.रियर कैमरा सेटअप में कंपनी की ओर से एफ/1.5 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
7.एलजी का यह 5जी फोन एफ/1.9 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर सपोर्ट करता है।
8.इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम की 3.0 क्विक चार्ज तकनीक सपोर्ट करता है।