अजमेर। महिला सहायता जिला मंच एवं लेखिका सृजन मंच के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को लोहागल रोड अपना घर में पुस्तकालय की स्थापना की गई।
मंच संयोजिका मधु खंडेलवाल ने बताया कि अपना घर की 48 महिलाओं को सहायता साहित्य से जोड़ने में पुस्तकों के प्रति उनका रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से इस पुस्तकालय की स्थापना की गई है।
अपना घर की आश्रित महिलाओं व बालिकाओं को नियमित रूप से पुस्तकों को पढ़ने पढ़ाने के क्रम के मंच के सदस्यों द्वारा रंगीन चित्र वाली करीब 122 पुस्तकों का संग्रह कर पुस्तकालय में रखा गया है।
तेनालीराम, बीरबल के किस्से, दर्पण जैसी पुस्तके भी इनमें शामिल हैं। इस अवसर पर गिरधर तेजवानी, मंच सदस्य डॉ रशिका महर्षि, दृष्टि रॉय, श्वेता ब्रह्मवर, अर्पिता, भारती प्रकाश, डॉ छाया शर्मा, मधु श्रीवास्तव, डॉ चेतना उपाध्याय,डॉ दीप्ती सिंह, डॉ ध्वनि मिश्रा, डॉ प्रीति सिंह, सावित्री शर्मा, डॉ सुनीता तंवर, उषा त्रिपाठी, गुलशा बेगम, डॉ कविता अग्रवाल, एडवोकेट कविता, खुशबू राठोर, ममता तेवानी, कविता जोशी, भारती श्रीवास्तव, तरुण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।