Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लीबिया में आतंकवादियों ने तेल पाइपलाइन में लगाई आग
होम Headlines लीबिया में आतंकवादियों ने तेल पाइपलाइन में लगाई आग

लीबिया में आतंकवादियों ने तेल पाइपलाइन में लगाई आग

0
लीबिया में आतंकवादियों ने तेल पाइपलाइन में लगाई आग
Libyan oil pipeline attacked by 'terrorist group': source
Libyan oil pipeline attacked by ‘terrorist group’: source

बेंगाजी। लीबिया में आतंकवादियों ने अल-वाहा तेल कंपनी की पाइपलाइन में कल आग लगा दी जिसके कारण प्रति दिन 70,000 बैरल और 100,000 बैरल तेल नुकसान होने का अनुमान है।

लीबिया की सरकारी तेल कंपनी राष्ट्रीय तेल निगम (एनओसी) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। एनओसी ने आग लगने की वजह अज्ञात बताया लेकिन वाहा के एक सूत्र ने इस घटना के पीछे एक आतंकवादी समूह की हाथ बताया है।

आग उत्तर-पश्चिम मराडा से 21 किलोमीटर दूर उसी क्षेत्र में लगी है जहां गत दिसंबर महीने में तेल पाइपलाइन में आग लगी थी। उस समय भी प्रतिदिन 70,000 बैरल से 100,000 बैरल का नुकसान हुआ था।

लीबिया के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी अधिक हैं। एनओसी ने बताया कि दमकलकर्मी घटना स्थल पर मौजूद हैं और आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।