नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कीअपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड एलआईसी की ऑफशियिल वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे तथा परीक्षा 1 घंटे की होगी।
आरआरबी ने नोटिस जारी कर बताया गया कि आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसलिए जुलाई 2019 के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी हो सकते है। आरआरबी के एडमिट कार्ड 2019 के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
आरआरबी ने फरवरी 2019 के महीने में विभिन्न 1937 पदों स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट, डाइटीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, डायलिसिस चिकित्सक, स्वास्थ्य और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड 3 जैसे पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
ऐसे करें LIC ADO डाउनलोड-
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं फिर वेबसाइट के होमपेज पर LIC ADO Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करें,
लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख लें। एलआईसी एडीओ भर्ती परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड के साथ वैध फोटोयुक्त आईडी ले जाना जरूरी है इसके बिना परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।