Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lic hfl lic housing finance limited recruitment 2019 - Sabguru News
होम Career LIC हाउसिंग फाइनेंस में असिस्टेंट & एसोसिएट मैनेजर के लिए वैकेंसी

LIC हाउसिंग फाइनेंस में असिस्टेंट & एसोसिएट मैनेजर के लिए वैकेंसी

0
LIC हाउसिंग फाइनेंस में असिस्टेंट & एसोसिएट मैनेजर के लिए वैकेंसी
LIC Housing Finance Recruitment 2019 for AssistantAsst ManagerAssociate
LIC Housing Finance Recruitment 2019 for AssistantAsst ManagerAssociate
LIC Housing Finance Recruitment 2019 for AssistantAsst ManagerAssociate

LIC HFL JOBS | एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में असिस्टेंट & एसोसिएट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। LIC हाउसिंग फाइनेंस ने मैनेजेरियल पदों वैकेंसी निकाली हैं। एलआईसी एचएएफएल के लिए मैनेजेरियल पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट www.lichousing.com जानकारी दी गई है, असिस्टेंट & एसोसिएट मैनेजर के लिए कुल 300 वैकेंसी हैं। असिस्टेंट और एसोसिएट पदों पर सेलेक्शन रीजन वाइज आए नंबरों की मेरिट के आधार पर होगा।

LIC HFL के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटएरिया-

*एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में असिस्टेंट & एसोसिएट मैनेजर पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुशन में 55% नंबर हो।

*एसोसिएट पद के लिए ग्रेजुएशन में 60% नंबर हो।

*असिस्टेंट मैनेजर के लिए ग्रेजुएशन के साथ एमबीए की डिग्री भी हो।

उम्र सीमा-

दोनों पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स के उम्र 21 से 28 साल तक हो। एलआईसी एचएफएल के मैनेजेरियल पदों के लिए सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा।

पदों की संख्या –

300 पद

पदों के नाम –

सहायक 125,एसोसिएट 75,सहायक प्रबंधक 100