नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief Of Defence Staff- CDS) बनाया गया है। वह बुधवार (1 जनवरी) को अपना कार्यभार संभालेंगे। मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से रिटायरमेंट से पहले उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अब लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे उनकी जगह आज 28वें सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि नॉर्दर्न, ईस्टर्न, वेस्टर्न और बर्फीले इलाकों में मोर्चे पर तैनात जवानों को शुभकामनाएं देता हूं। जो जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में लगे हैं। वे अपने परिवार को छोड़कर सीमा पर तैनात रहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि नरवणे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।
बता दें, आर्मी के वाइस चीफ बनने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे इस्टर्न कमांड के प्रमुख थे। इस्टर्न कमांड भारत-चीन की 4000 किलोमीटर लंबी सीमा की देखभाल करती है। उनके पास सेना में काम करने का काफी अच्छा और लंबा अनुभव है। वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर चुके हैं।