Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चीन से रविवार को एयर इंडिया का प्लेन लाएगा अनिवार्य चिकित्सा सामग्री - Sabguru News
होम Delhi चीन से रविवार को एयर इंडिया का प्लेन लाएगा अनिवार्य चिकित्सा सामग्री

चीन से रविवार को एयर इंडिया का प्लेन लाएगा अनिवार्य चिकित्सा सामग्री

0
चीन से रविवार को एयर इंडिया का प्लेन लाएगा अनिवार्य चिकित्सा सामग्री

नई दिल्ली। चीन से अनिवार्य चिकित्सा सामग्री लेकर सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का विमान रविवार को दिल्ली आएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि चीन के साथ एयर इंडिया द्वारा स्थापित एयरोब्रिज के तहत शंघाई से चिकित्सा सामग्री लेकर पहली उड़ान रविवार को दिल्ली आएगी। लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई यात्री या कार्गो विमान चीन से भारत आएगा। भारत ने शंघाई के अलावा हांगकांग से भी दिल्ली के लिए कार्गो उड़ान का अनुरोध किया था जिसकी अनुमति मिल गई है।

देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा तथा अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए शुरू की गई ‘लाइफलाइन उड़ान’ के तहत एयर इंडिया और भारतीय वायु सेना के विमानों ने शुक्रवार को 10 उड़ानें भरीं और देश के विभिन्न हिस्सों में 19 टन से ज्यादा जरूरी सामान पहुंचाया।

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को आवश्यक चिकित्सा एवं अन्य सामग्रियों के साथ एयर इंडिया ने आठ और वायु सेना ने दो उड़ानें भरीं। उन्होंने कुल 19.39 टन सामान पहुंचाया। ये सामान लद्दाख, दिमापुर, इम्फाल, गंगटोक, गुवाहाटी, बागडोगरा, चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर पहुंचाये गए।

मंत्रालय ‘लाइफलाइन उड़ान’ में पूर्वोत्तर, पर्वतीय और द्वीपीय राज्यों तक सामान पहुंचाने को प्राथमिकता दे रहा है। इसके तहत 26 मार्च से 03 अप्रेल तक कुल 1,02,115 किलोमीटर की दूरी तय कर 138.81 टन सामान विभिन्न स्थानों पर पहुंचाये गए हैं।