जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आमेर में बिजली गिरने से हुए घायल लोगों से सवाई मानसिंह अस्पताल में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
डा पूनियां ने घायलों से मिलने के बाद आमेर में घटनास्थल का मौका मुआयना किया और हताहत हुए जीशान के पिता मोहम्मद ईशाद के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी।
डॉ. पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिजली घिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। प्रशासन-वॉलिंटियर्स व आपदा प्रबंधन की टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों से मुलाकात कर उनके हाल-चाल जाने और चिकित्सकों से जानकारी में सामने आया कि घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा हैं। उन्होंने ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की तथा जिनकी हादसे में जान चली गई, उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि हताहतों के लिये केन्द्र की मोदी सरकार ने 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साधुवाद कि उन्होंने त्वरित संज्ञान लेकर मृतकों के परिवारों व घायलों को अनुग्रह राशि की पेशकश की है।
राज्य सरकार ने भी हताहतों व घायलों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है, केन्द्र व राज्य सरकार हरसंभव मदद में जुटी हैं। सभी लोग पीड़ितों की मदद में जुटे हैं। डॉ. पूनियां के साथ इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान मौजूद रहेl