Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झारखंड में वज्रपात से एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत - Sabguru News
होम India City News झारखंड में वज्रपात से एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत

झारखंड में वज्रपात से एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत

0
झारखंड में वज्रपात से एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत

रांची। झारखंड के अलग-अलग जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत नौ लोगों की मौत हो गई।

राज्य के विभिन्न जिलों से यहां मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के खूंटी, पलामू, चतरा, लोहरदगा एवं रांची जिले में शनिवार को बारिश के बीच वज्रपात से नौ लोगों की झुलस कर मौत हो गई।

खूंटी से यहां प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के के कर्रा स्थित लरता गांव में एक की परिवार के पांच सदस्यों की वज्रपात से मौत हो गई। बताया जाता है कि खेत में काम कर रहे मंगा मुंडा और उनके परिवार के अन्य सदस्य अचानक शुरू हुई बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे तभी वज्रपात हो गया। इस घटना में मंगा मुंडा (60), उनकी पत्नी जीवंती मुंडाइन (55), उनका बेटा पूना (28), बहू जयमा (25) और एक साल के पोते की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, पलामू जिले के विश्रामपुर में मछली पकड़ रहे युवक सतीश कुमार (18) और चतरा के हंटरगंज स्थित बेला गांव में खेल रहे छह साल के बच्चे अंकुश की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई।

उधर, रांची जिले के लापुंग में भी मवेशियों को चराने के क्रम में महिला सुनीता देवी (38) की वज्रपात से झुलस कर मौत हो गई। लोहरदगा के कुड़ू स्थित बड़मारा गांव में खेती कर रहे नरेश साहू (35) के आकाशीय बिजली से मौत होने की सूचना है।