ढाका। बांग्लादेश में रविवार को आंधी -तूफान के बाद बिजली गिरने से कम से कम आठ लाेगों की मौत हाे गई और चार अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ज्यादतर मौतें उत्तरी सिराजगंज और मगाैरा जिलों में हुई है।
मगौरा पुलिस थाना प्रभारी अशरफ हुसैन ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से सरदार उपजिला, रायग्राम और सलिखा उप जिले में तीन लोगों की मौत हुई है। मगौरा से श्रीपुर उपजिला जा रहे एक वैन चालक की बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। दूसरी घटना में मगौरा से रायग्राम लौट रहे आलम की इस घटना में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि तीसरी घटना में शलिखा के बुनगाती गांव में मेदीदी नामक व्यक्ति मोबाइल टावर पर काम करते समय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उत्तरी श्रीराजगंज में पांच लोगाें की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। शाहजादपुर उपजिला में दो, खाजीपुरा उपजिला में भी दो और कमारखांदा उप जिला में एक व्यक्ति की इस घटना में मौत हो गई। इस घटना में घायल चार लोगों को शाहजादपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।