जकार्ता। इंडोनेशियाई नौसेना के गोताखोरों ने साेमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए लाॅयन एयरलाइंस विमान का एक ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद कर लिया। इस हादसे में भारतीय पायलट समेत सभी 189 लोगों की मौत हाे गई थी।
‘वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार गोताखोरों ने गुरुवार सुबह समुद्र में 100 मीटर की गहराई से गहरे नारंगी रंग का एक ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया। विमान में दो ब्लैक बॉक्स होते हैं। एक में विमान का डाटा और दूसरे में पायलट और सह -पायलट के बीच बातचीत रिकॉर्ड होती है।
इंडोनेशिया के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के जांचकर्ता बमबांग इरवान ने बताया कि ब्लैक बॉक्स से इस जांच में मदद मिलेगी कि दो माह पहले ही सेवा में लाए गए विमान में किस तरह की खराबी आई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि अब हमें कॉकपिट के वाइस रिकार्डर की तलाश है, इसके बिना जांच पूरी नहीं हो सकती।
उल्लेखनीय है कि यह विमान जकार्ता से पंगकल पिनांग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया था। उड़ान भरने के 13 मिनट के अंदर ही विमान का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया था। इस हादसे में मारे गये भारतीय पायलट दिव्य सुनेजा (31) को उड़ान के 6000 घंटों का अनुभव था जबकि सह-पायलट को 5000 से ज्यादा घंटे की उड़ान का अनुभव था।
कैप्टन सुनेजा ने दिल्ली के मयूर विहार के एल्कॉन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की थी। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह मार्च 2011 से लॉयन एयरलाइंस में काम कर रहे थे। दीपावली के मौके पर वह घर आने वाले थे।