रियो डी जेनेरो। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मैसी पर चिली के गैरी मेडेल के साथ कोपा अमरीका के तीसरे प्लेऑफ मैच के दौरान बहस करने पर एक अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।
बार्सिलोना फारवर्ड पर टूर्नामेंट के भ्रष्टाचार से प्रभावित होने का बयान देने पर भी 1500 अमरीकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। दक्षिण अमरीकी फुटबाल संस्था कानमीबॉल ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
अर्जेंटीना फुटबालर पर एक अंतरराष्ट्रीय मैच का बैन लगने से वह अगले मार्च में अर्जेंटीना के पहले 2022 विश्वकप क्वालिफायर मैच में टीम का हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
32 साल के मैसी और मेडेल दोनों को मैच के दौरान बहस करने के लिये रेड कार्ड दिखाये गये थे। मैसी को विपक्षी खिलाड़ी को हैडबट करते देखा गया था। साओ पालो में हुए इस मैच में अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
कुछ दिन बाद मैसी ने अर्जेंटीना की मेज़बान ब्राजील के हाथों 0-2 की हार के बाद आरोप लगाया था कि कोपा अमरीका संघ ने जानकर ब्राजील को जीत दिलाई। कॉनमीबॉल ने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कहा है कि आरोपी खिलाड़ी पेनल्टी के खिलाफ अपील नहीं कर सकते हैं।