मालोरका। सुपरस्टार लियोनल मैसी ने कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बीच फुटबॉल गतिविधियां फिर से शुरू होने के बाद मैदान पर लौटते हुए अपना जलवा दिखाया और ला लीगा में शनिवार को अपनी टीम बार्सीलोना को रियल मालोरका के खिलाफ 4-0 से आसान जीत दिला दी।
कोरोना के कारण तीन महीने तक स्पेनिश फ़ुटबाल के बंद रहने के बाद खेल ने फिर से शुरुआत की है और चैंपियन टीम ने शानदार खेल दिखाया। लीग में शीर्ष पर चल रही बार्सीलोना की जीत में मैसी ने एक गोल किया और दो गोल में मदद की।
चिली के मिडफील्डर आर्टुरो विडाल ने दूसरे ही मिनट में हैडर से गोल किया। टीम का दूसरा गोल डेनमार्क के इंटरनेशनल मार्टिन ब्रेथवेट ने पहले हाफ में किया। ब्रेथवेट के इस गोल में मैसी के हैडर की भूमिका रही थी। जोर्डी अल्बा ने 79वें मिनट में मैसी से मिली गेंद पर टीम का तीसरा गोल किया।
अर्जेंटीना के मैसी ने इंजरी समय में गोल कर स्कोर 4-0 पहुंचा दिया। यह इस सत्र में उनका 20वां गोल था। यह लगातार 12वां सत्र है जब मैसी ने 20 लीग गोल किए हैं।
इस जीत के बाद बार्सीलोना के 28 मैचों से 61 अंक हो गए हैं और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड से पांच अंक आगे हो गया है। यह मैच दर्शकों के बिना खेला गया लेकिन अर्जेंटीना की जर्सी पहना एक प्रशंसक किसी तरह मैदान में पहुंच गया लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मैदान से बाहर कर दिया।