अजमेर। लायंस क्लब अजमेर आस्था की सदभावना यात्रा (आधिकारिक यात्रा) पर उदयपुर से पधारे प्रान्त 3233 ई 2 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी ने शास्त्रीनगर स्थित नेत्रहीन बालिकाओं का आवसीय विद्यालय लाडली घर की बीस बालिकाओं के लिए क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी व लायन मधु पाटनी के सहयोग से अल्पाहार के फ्रूटस भेंट किए साथ ही क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल के सहयोग से रसोई के कार्य मे आने वाली खाद्य सामग्री प्रदान की।
क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने लाडली घर की दिव्यांग बालिकाओं के लिए एक समय के मिष्ठान युक्त शुद्ध एवं सात्विक भोजन में सहयोग की घोषणा की।
इस अवसर पर लाडली घर के संस्थापक गौ रक्षक राष्ट्रीय संत कृष्णानन्द महाराज ने प्रांतपालउदयपुर से आए लायन राजेन्द्र सनाढ्य, लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक, कोषाध्यक्ष लायन दिनेश चंद शर्मा, क्लब की संस्थापक सदस्य लायन मधु पाटनी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन आदि का पीताम्बरी पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रांतपाल लायन संजय भंडारी ने सभी बालिकाओं का परिचय लेते हुए संवाद के जरिए उत्साहवर्धन किया।
एक सौ पचास जरूरतमंदों को भोजन की सेवा
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर जिले का सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अपने रोग का उपचार कराने वाले मरीज उनके परिजन एवं अन्य जरूरतमंद करीब 150 व्यक्तियों को क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर महेंद्र कोठारी के सहयोग से शुद्ध एवं सात्विक भोजन की सेवा दी गई।
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश ठाडा के संयोजन में दी गई। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी, सुनील शर्मा व श्रेया शर्मा आदि मौजूद रही।