Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीषण गर्मी में गऊमाताओं के लिए 1150 किलो हरा चारा अर्पण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भीषण गर्मी में गऊमाताओं के लिए 1150 किलो हरा चारा अर्पण

भीषण गर्मी में गऊमाताओं के लिए 1150 किलो हरा चारा अर्पण

0
भीषण गर्मी में गऊमाताओं के लिए 1150 किलो हरा चारा अर्पण

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा तीर्थराज पुष्कर के आगे किशनपुरा गांव नांद तहसील पुष्कर स्थित श्रीराम परमार्थ गोशाला की 350 अशक्त गौमाताओं को सूरत प्रवासी डॉक्टर एसके राठी व सौरभ राठी श्रीनगर अजमेर निवासी के सहयोग तथा उद्योगपति एसडी बाहेती के माध्यम से 1150 किलो हराचारा अर्पण किया गया।

कार्यक्रम संयोजक लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी भामाशाहों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है ऐसे में अशक्त गऊ माताओं के लिए हराचारा हलुआ (मिष्ठान) के समान है।

क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल व सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि जीवदया के अंतर्गत अजमेर से 30 किलोमीटर दूर इस गऊशाला में सूखा चारा तो प्रयाप्त मात्रा में है लेकिन इन दिनों हरेचारे की कमी को देखते हुए यह सेवा समय समय पर भिजवाई जा रही है जिसे क्लब सदस्यों, भामाशाहों एवम समाजसेवियो का सहयोग लेते हुए आगे भी जारी रखा जाएगा।

स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन भेंट

लायंस क्लब अजमेर आस्था की ओर से श्री महावीर स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान उद्योगपति सुशीला ओमप्रकाश शर्मा के सहयोग से स्वरोजगार के लिए ज्योति गंवारिया पुत्री रमेश गंवारियां को सिलाई मशीन क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में व समिति अध्यक्ष जयपुर निवासी इंदरचंद हरकावत के मुख्य आथित्य में प्रदान की गई।

समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि समिति केंद्र पर प्रतिदिन स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा सिलाई बुनाई सिखाई जा रही है जिससे वे इसे स्वरोजगार हेतु अपनाएं।

इसी कड़ी में जरूरतमंद परिवार की बालिका ने सिलाई मशीन उपलब्ध करवाने का प्रार्थना पत्र समिति को दिया था। समिति की सभा के दौरान जरूरतमंद को सिलाई मशीन भेंट की गई।

क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट, पूर्व संभागीय अध्यक्ष अतुल पाटनी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन, पदमचंद जैन, कमल बाफना, धर्मेश जैन, पारस ललवानी सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।