अजमेर। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट एवं शौर्य की ओर से लायनवाद को समर्पित स्व. ललिता दवे की प्रथम पुण्यतिथि पर विभिन्न सेवा कार्य कर श्रंद्धाजलि दी गई।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर झलकारी नगर स्थित कांजी हाउस में 250 से अधिक गायों के लिए हरे चारे से लदी एक ट्रॉली पहुंचाई गई। लायंस क्लब शौर्य ने सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में दो छात्राओं की बोर्ड फीस की राशि प्रदान की।
लोहागल रोड स्थित अपना घर मे पूर्व प्रान्तपाल लायन ओएल दवे के सहयोग से वाटर कूलर भेंट किया गया तथा प्रगति नगर स्थित मूक बधिर विद्यालय के रहवासी बच्चों को शाम का भोजन कराया।
क्लब अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक ने बताया कि सभी लायन सदस्यों ने कोटडा स्थित अपना घर में आयोजित कार्यक्रम में स्व. ललिता दवे को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मल्टीपल कॉउन्सिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल ने कहा कि ललिता दवे लायंस के लिए पूर्णतया समर्पित थीं। लायंस में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता।
संभागीय अध्यक्ष अजय गोयल, लायन आभा गांधी, प्रमिला राठौड़ नयना सिंह, वंदना आर्य, सीमा शर्मा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में तरुण दवे, स्मिता, चंद्रकला, सुनीता, सुशीला, अमितप्रभा, राजकुमारी पांडे, कला चौहान, सीमा पाठक, सुनीता गोयल, सुरेश बंसल, धीरज गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। सोमरत्न आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।