अजमेर। लायंस क्लब अजमेर शौर्य के क्षेत्रीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा वैशाली नगर स्थित एक होटल में आयोजित की गई। प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के तहत क्लब की सेवा गतिविधियों से अवगत कराने लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा की यात्रा कराई गई।
अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत कर क्लब के सेवा कार्यो से सदन को अवगत कराया। कोषाध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे ने आयव्यय का ब्यौरा पेश किया।
इस अवसर पर सेवा कार्य के तहत लायन रीना श्रीवास्तव के सहयोग से लाडली घर की प्राचार्य रेणु शर्मा को नेत्रहीन छात्राओं के लिए 27 मौजे व कैप दी गई। लायन सुनीता गर्ग ने मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अंत में लायन जागृति केवलरामनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन लायन अंशु बंसल ने किया। इस अवसर पर लायन सीमा शर्मा, लायन सुनीता चौहान, लायन प्रिया बंसल, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन सीमा मिश्रा, लायन बीना तोतलानी, लायन सीमा सक्सेना लायन प्रतिभा विश्वा, लायन अमिता शर्मा सहित अन्य लायन साथी एवं गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।