Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lions club ajmer umang-चिड़िया एवं गिलहरी के चुग्गा पॉट का निःशुल्क वितरण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चिड़िया एवं गिलहरी के चुग्गा पॉट का निःशुल्क वितरण

चिड़िया एवं गिलहरी के चुग्गा पॉट का निःशुल्क वितरण

0
चिड़िया एवं गिलहरी के चुग्गा पॉट का निःशुल्क वितरण

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह गार्डन में पक्षियों के चुगने के लिए पॉट का निःशुल्क वितरण किया गया।

प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीव दया के तहत पेड़ों व घरों के बाहर दीवारों पर लगाने के लिए हस्तनिर्मित पॉट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीके मशीन टूल्स के निदेशक लायन चेतन शर्मा ने कहा कि जीवदया हमारी संस्कृति में रची बसी है। सनातन से ही हर इंसान इन मूक पक्षियों के प्रति सेवा भाव रखता है। इसी कारण सभी अपने अपने हिसाब से इन पशु पक्षियों का ध्यान रखते हैं। ये भी अच्छा प्रयास है कि पक्षियों के चुग्गे देने का इंतज़ाम घर पर ही कर सकते हैं।

इस अवसर पर अशोक जैन ने इस चुग्गा पात्र को घरेलू अनुपयोगी सामग्री से मामूली लागत से घर पर ही बनाने की विधि भी बताई साथ ही लगाने एवं उपयोग लेने के बारे में जानकारी दी। इनमें एक बार अनाज भरने के बाद जरूरत के हिसाब से निकलता जाएगा। रोज रोज अनाज डालने व फैलने का झंझट नहीं रहेगा जिससे अनाज खराब नहीं होगा। इस पात्र में चिड़ियों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है।

उद्यान में सुबह घूमने आने वाले सभी व्यक्तियों एवं क्षेत्रवासियों को ये पात्र वितरित किए गए। अंत में शहीद भगतसिंह उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष डॉ केके शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन अशोक गर्ग, लायन महेंद्र जैन मित्तल, लायन आभा गांधी, प्रेमलता जैन, नीरज राठी, आंनद गौड़, किशन लखवानी, सुरेंद्र जैन सहित अन्य मौजूद थे।